Ghazipur Border LIVE: गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ा ड्रामा, एक्शन में पुलिस, धारा 144, किसान नेताओं समेत राकेश टिकैत को लेकर जानिये हर ताजा अपडेट

दो माह से कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने के लिये पुलिस तेजी के साथ एक्शन में लगी हुई है। गाजीपुर बॉर्डर पर जबरदस्त ड्रामा जारी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट से जानिये क्या चल रहा है वहां

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2021, 8:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगे गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन भारी तनाव बना हुआ है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात हैं। सभी किसान नेताओं के साथ ही राकेश टिकैत पर गिरफतारी की तलवार लटकी हुई है। गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी गई है। आरएएफ की तैनाती के साथ ही वज्र वाहन भी लगाये गए हैं। ऐसी संभावना है कि पुलिस आज ही धरना स्थल को खाली करवा सकती है।

पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन खत्म करना की पूरी तैयारी में है। प्रदर्शनकारियों को ले जाने के लिए कई बसें लाई गईं हैं। RAF की भी तैनाती की गई है और वज्र वाहन भी लाए गए हैं।

पुलिस की गिरफ्तारी और सरैंडर करवाने की कोशिशों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग पानी लाएंगे तभी मैं पीऊंगा।

यूपी पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस भी किसानों के आंदोलन को खत्म करने में जुटी हुई है। गाजियाबाद प्रशासन ने धरनास्थल खाली करने का आदेश दिया है। किसानों ने कहा है कि वह गाजियाबाद प्रशासन से मिले नोटिस और आदेश को कोर्ट में चुनौती देंगे। किसानों की ओर से याचिका दायर की जाएगी।  किसानों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत दी है।

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारी किसानों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 133 के तहत नोटिस थमाया है।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटने के लिए कहा है। जिला प्रशासन ने उनसे तुरंत सड़क खाली करने को कहा है।