गाजीपुर: व्यापारी नेता ने अब्बास अंसारी पर लगाये ये गंभीर आरोप, अंसारी ने जताया जान का खतरा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में एक व्यापारी नेता अबू फखर खान ने अब्बास अंसारी पर जमीन हड़पने आरोप लगाया है। पेशी के दौरान अब्बास अंसारी ने अपनी मौत की आशंका जतायी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक व्यापारी नेता अबू फखर खान ने जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में अब्बास अंसारी के साथ-साथ मुख्य अभियुक्त अफरोज खान की भी वर्चुअल पेशी पिछले दिनों हुई थी। अब्बास अंसारी ने जान को खतरे की आशंका जतायी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबितक इस मामले में पिछले दिनों अब्बास अंसारी कासगंज जेल से पेश हुए थे और अफरोज गाजीपुर जेल से पेश हुए थे। पेशी दौरान अब्बास अंसारी ने मौखिक रूप से सीजीएम से अपनी जान के खतरे की बात कही थी। 

पेशी के दौरान जरिया वकील ने कोर्ट में लिखित प्रार्थना पत्र भी कोर्ट को दिया था। पत्र में यह बात लिखी गई थी कि जेल में अब्बास अंसारी के जीवन की सुरक्षा को लेकर काफी खतरा है।

उनके विरोधी उनके पिता की हत्या में शामिल है। उनके द्वारा जेल प्रशासन से मिलकर कासगंज जेल में उनकी हत्या का प्रयास किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि उनके खाने में भी जहर मिलाने की आशंका बनी हुई है और डॉक्टरों के द्वारा कैमरे की निगरानी में कोई जांच नहीं किया जाता है। 

प्रार्थना पत्र पर सीजेएम ने यह आदेश 6 अप्रैल 2024 को जेल सुपरिंटेंडेंट कासगंज को आदेश पारित किया की सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में उनके खाने की जांच कराई जाए सीसी कैमरे की निगरानी में उनको रखा जाए और उनके सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाए।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अफरोज जो गाजीपुर जेल में बंद है उसने भी सीजीएम को बताया है कि जेल के दो सिपाही उन्हें जेल से कचहरी तक पैदल लेकर आते हैं, जो बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ अहम गवाह है।

जिसको लेकर उसने अपनी गवाही भी दे चुका है उनके ले जाने और ले आने में कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि उनकी भी कभी भी हत्या कराई जा सकती है।

इस मामले में भी सीजेएम ने गाजीपुर जेल अधीक्षक को आदेश किया है कि उन्हें सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाए और उनके खाने की भी जांच कराई जाए। 










संबंधित समाचार