देश के नए सीडीएस के रूप में जनरल अनिल चौहान ने संभाला कार्यभार
सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख रह चुके जनरल अनिल चौहान ने देश के नए सीडीएस के तौर पर कार्यभार संभाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: जनरल अनिल चौहान ने देश के नए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के तौर पर शुक्रवार को कार्यभार संभाला। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने जनरल अनिल चौहान को दिल्ली के साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद भारत के दूसरे सीडएस के रूप में नियुक्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अनिल चौहान अपने पिता सुरेंद्र सिंह चौहान के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गए।
यह भी पढ़ें |
युद्ध के उभरते परिदृश्य को लेकर जानिये क्या है सीडीएस जनरल चौहान का प्लान
इस मौके पर अनिल चौहान ने कहा कि मुझे गर्व है कि आज मैं भारतीय सेनाओं के प्रमुख पद पर कार्यभार संभालने जा रहा हूं। भारत सरकार व तीनों सेनाओं की आशाओं को पूरा करने की कोशिश करूंगा। हमारे सामने सुरक्षा संबंधी जो भी चुनौतियां और मुश्किलें हैं उसको साझा रूप से दूर करने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि जनरल चौहान सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख रह चुके हैं। वह इस पद से पिछले साल 31 मई को रिटायर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अधीन सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे।
यह भी पढ़ें |
इस बार सावन में भगवान शिव की भक्तों पर रहेगी विशेष कृपा, विधिवत पूजन से पाएं मनोवांछित फल