जीई टीएंडडी इंडिया को जीई समूह की ब्रिटिश शाखा यूके ग्रिड सॉल्यूशंस से 7.4 करोड़ पाउंड का मिला ठेका
जीई टीएंडडी इंडिया को एचवीडीसी कन्वर्टर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति और विनिर्माण के लिए यूके ग्रिड सॉल्यूशंस लिमिटेड से 7.4 करोड़ पाउंड (785 करोड़ रुपये) का ठेके मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: जीई टीएंडडी इंडिया को एचवीडीसी कन्वर्टर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति और विनिर्माण के लिए यूके ग्रिड सॉल्यूशंस लिमिटेड से 7.4 करोड़ पाउंड (785 करोड़ रुपये) का ठेके मिला है।
यह भी पढ़ें |
सेमीकंडक्टर अभियान को लेकर विदेश मंत्री ने कही ये बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीई टीएंडडी इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि दोनों संस्थाएं जीई समूह का हिस्सा हैं। इस संबंधित लेनदेन को 21 अगस्त 2023 को आयोजित पिछली वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
‘मेक-इन-इंडिया’ कार्यक्रम से विनिर्माण आधारित उत्पादों का निर्यात बढ़ा: वैष्णव
कंपनी को 28 दिसंबर को यूके ग्रिड सॉल्यूशंस लिमिटेड से ठेका मिला।