

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को कोरोना हो गया हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को कोरोना हो गया हैं। इस बात की जानकारी खुद गौतम गंभीर ने दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों अपने सम्पर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है।
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझ में पहले हल्के लक्षण पाए गए, उसके बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं अपील करता हूं कि जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सेफ रहें।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गौतम गंभीर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो पहली इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने के मेंटर बने हुए है। बीते दिन ही इस टीम के नाम का ऐलान किया था। लखनऊ टीम ने अपना नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा है। ये टीम IPL के इतिहास की सबसे महंगी टीम है।