Gautam Gambhir: टीम इंडिया का कोच बनने के बाद गौतम हुए गंभीर, भारतीय क्रिकेट को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया के नवनिर्वाचित कोच गौतम गंभीर ने नई जिम्मेदारी को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 July 2024, 9:26 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि प्रतिष्ठित पद मिलने पर मुझे गर्व महसूसू हो रहा है। मेरे लिए तिरंगे की सेवा करना बेहद ही सम्मान की बात होगी और वह देश के लिए अच्छे नतीजे देने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गंभीर ने कहा कि क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे। 

मुख्य कोच ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।

 कभी हार न मानने के जज्बे के कारण भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले गौतम गंभीर को अपनी शर्तों पर काम करने वाला व्यक्ति भी माना जाता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका में वह किस तरह से आगे बढ़ते हैं।

Published : 
  • 10 July 2024, 9:26 AM IST