Budget2024: गौरव वल्लभ ने बजट को निराशाजनक दिया करार, कहा सरकार नेअर्थव्यवस्था को किया बर्बाद

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बृहस्पतिवार को पेश अंतरिम बजट को निराशाजनक करार दिया और आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान देश की हंसती-खेलती अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2024, 8:38 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने बृहस्पतिवार को पेश अंतरिम बजट को निराशाजनक करार दिया और आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान देश की हंसती-खेलती अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।

उन्होंने  कहा, ‘‘बजट भाषण में 42 बार प्रधानमंत्री शब्द का इस्तेमाल किया गया और एक बार भी बेरोजगारी का उल्लेख नहीं किया गया। ऐसा लगता है कि यह बजट युवाओं को नहीं, प्रधानमंत्री को समर्पित था।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि अंतरिम बजट निराशाजनक है तथा इसमें मध्य वर्ग के लिए कुछ ठोस नहीं है।

यह भी पढ़ें: संजय सिंह पहुंचे कोर्ट, मांगी अंतरिम जमानत

वल्लभ ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने हंसती-खेलती अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट को लेकर कही यह बात, जानिए क्या कहा 

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले नोटबंदी के जरिये असंगठित क्षेत्र को नष्ट किया गया। इसके बाद त्रुटिपूर्ण जीएसटी लागू करके संगठित क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया गया। फिर बिना योजना के लॉकडाउन लगाया गया जिससे अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि बजट में दूरदर्शिता और नजरिये का अभाव है।

No related posts found.