गांगुली ने कहा आईपीएल पर नहीं दिखेगा कोरोना वायरस का खौफ, ये है वजह

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने विश्व के कई देशों में फ़ैल चुके घातक कोरोना वायरस के 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल पर किसी तरह के खतरे को नकारते हुए कहा है कि आईपीएल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगा लेकिन तमाम तरह की सावधानी बरती जायेगी।

सौरभ गांगुली (फाइल फोटो)
सौरभ गांगुली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने विश्व के कई देशों में फ़ैल चुके घातक कोरोना वायरस के 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल पर किसी तरह के खतरे को नकारते हुए कहा है कि आईपीएल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगा लेकिन तमाम तरह की सावधानी बरती जायेगी।

यह भी पढ़ें: कोहली ने निकट भविष्य में तेज गेंदबाजी इकाई में बदलाव के संकेत दिए

कोरोना वायरस चीन से शुरू होकर दुनिया के कई देशों में फ़ैल चुका है और इसे लेकर इस साल होने वाला टोक्यो ओलंपिक भी खतरे में पड़ा हुआ है। फिलहाल सभी नजरें 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल पर हैं जिसमें भारतीय और अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग लेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई में 29 मार्च को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार