गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड की गाेली मारकर की थी हत्या, शव हरियाणा में नहर से बरामद

पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक नहर से बरामद हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2024, 12:37 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने बताया कि पाहुजा का शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से मिला है।

पुलिस ने बताया कि पाहुजा (27) की दो जनवरी को गुरुग्राम स्थित एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने बताया कि पाहुजा की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक की ‘‘अश्लील तस्वीरों’’ के जरिए उसे ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी।