Gangster Wedding: ये कुख्यात गैंगस्टर रचायेगा शादी, केंद्रीय एजेंसियों समेत 4 राज्यों की पुलिस रखेगी नजर

दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कस्टडी पैरोल दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 March 2024, 6:22 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: द्वारका कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कस्टडी पैरोल दी। काला जठेड़ी की शादी है। कोर्ट ने जठेड़ी को 12 मार्च को दिल्ली में अपनी शादी की रस्म निभाने के लिए और 13 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में गृह प्रवेश करने के लिए छह घंटे की कस्टडी पैरोल दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 30 जुलाई 2021 को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। सागर धनखड़ हत्याकांड में गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार सोनू घायल हो गया था। इस पर काला जठेड़ी ने पहलवान सुशील कुमार को धमकी दी थी। जिसके बाद सुशील कुमार को जान का खतरा बताया था। 

यह भी पढें: नोएडा में इन दो गैंगस्टरों की करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क, जानिये पूरा अपडेट 

गैंगस्टर संदीप पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर जठेड़ी के ज्यादातर शूटर विदेश में है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी पर मकोका लगाया हुआ है और वह एक दशक से अपराध की दुनिया पर राज कर रहा है।

Published : 
  • 4 March 2024, 6:22 PM IST

Advertisement
Advertisement