Gangster Raju Bhati Death: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की जेल में मौत, हत्या समेत कई केस थे दर्ज
फरीदाबाद की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: हत्या समेत कई संगीन अपराधों में सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की जेल में मौत हो गई है। वह फरीदाबाद जेल में बंद था। पुलिस ने इस गैंगस्टर के मौत की पुष्टि की है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाले गैंगस्टर राजू भाटी के खिलाफ हत्या समेत तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। वह इस समय फरीदाबाद की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर की जिला जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, 41 साल का राजू भाटी कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीके हॉस्पिटल में उसका इलाज चर रहा था, जहां बीमारी के कारण ही उसकी मौत हुई। राजू भाटी का भाई संजय भी इस समय उसके साथ हॉस्पिटल में मौजूद था।
यह भी पढ़ें: डीपीएस आरकेपुरम में बम विस्फोट की धमकी, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस ने परिजनों को बुला लिया है और मृतक का शव उन्हें सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
दर्दनाक हादसा: कृत्रिम झील में नहाने के गये दिल्ली के दो लोगों की फरीदाबाद में डूबने से मौत
राजू भाटी गांव भूसैनी, यूपी के स्थाई निवासी था, वह नीमका जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।