Gangster Chhota Rajan को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत, हत्याकांड मामले में मिली राहत

डीएन ब्यूरो

जया शेट्टी हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छोटा राजन को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत
छोटा राजन को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत


मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को 2001 जया शेट्टी हत्याकांड (Jaya Shetty Murder) में गैंगस्टर छोटा राजन (Chhota Rajan) को जमानत (Bail) दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साल की शुरुआत में उसे दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की अगुवाई वाली डिवीजनल बेंच (Bombay High Court) ने 1 लाख रुपये की जमानत तय की।

पहले भी एक मामले में मिली राहत

पिछले साल, एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अदालत ने राजन (Gangster Chhota Rajan bail) को मुंबई के प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता डॉ. दत्ता सामंत की हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिश रचने के आरोप से बरी कर दिया था, जिनकी 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में AQI 400 के पार, छाई धुंध की चादर, इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

इस कारण मिली जमानत

अदालत ने उसे ठोस सबूतों के अभाव के आधार पर बरी कर दिया। अदालत ने कहा, "इस मामले में डॉ. दत्ता सामंत की हत्या की साजिश रचने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

क्या था जया शेट्टी हत्याकांड मामला

छोटा राजन गिरोह से जबरन वसूली की धमकियों का सामना कर रहे शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 4 मई 2001 को गिरोह के दो सदस्यों ने होटल की पहली मंजिल पर जया शेट्टी की हत्या की थी। उधर, धमकी मिलने की सूचना के बाद होटल व्यवसायी को पुलिस ने सिक्योरिटी प्रदान की थी। हालांकि, हमले से दो महीने पहले उनके अनुरोध पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी।

यह भी पढ़ें | हरियाणा: पराली जलने की घटनाओं पर एक्शन, 24 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड

अभी जेल से बाहर नहीं आएगा राजन

हालांकि, छोटा राजन के जल्द ही जेल से रिहा होने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह विभिन्न शहरों में कई अन्य मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है। 










संबंधित समाचार