Ganga Vilas Cruise: जानिये वाराणसी से चला दुनिया के सबसे बड़ा गंगा विलास क्रूज कहां पहुंचा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले सप्ताह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया गंगा विलास क्रूज सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंच गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 January 2023, 12:04 PM IST
google-preferred

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले सप्ताह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया गंगा विलास क्रूज सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंच गया।

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के रूप में जाने वाले इस जहाज को वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक की यात्रा पूरी करने में 51 दिन लगेंगे, यह शाम 4.45 बजे पटना पहुंचा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक पटना, मानवजीत सिंह ढिल्लों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चालक दल के सदस्य और यात्री कल पटना साहिब गुरुद्वारा सहित शहर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है’’ ।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ संपर्क में हैं ताकि क्रूज जिसके कुछ और दिनों तक बिहार में रहने की उम्मीद है, के लिए परेशानी मुक्त प्रवास सुनिश्चित किया जा सके’’ ।

पिछले शुक्रवार को वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त क्रूज एक दिन बाद बक्सर के रास्ते बिहार में प्रवेश कर गया था। पटना पहुंचने से पहले, ज्यादातर विदेशी नागरिकों को ले जाने वाले इस जहाज का सारण जिले में ठहराव था जहां यात्रियों ने चिरांड पुरातत्व स्थल का भ्रमण किया था।