Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश स्वर्ण रूप में बरसाएंगे अपनी कृपा, जानिये कैसे

डीएन ब्यूरो

गणेश चतुर्थी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के संभल में भगवान गणेश की भव्य मूर्ति बनाई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखें सोने से बनने वाली मूर्ति का वीडियो



संभल: गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को है। पूरे देश में गणेश महोत्सव की धूम है। यही वजह है कि गणेश चतुर्थी के लिए तैयारियां भी जोरो-शोरों से हो रही हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल में भगवान गणेश की भव्य मूर्ति तैयार की जा रही है।

संभल इलाके के चंदौसी में भगवान गणेश की 18 फीट लंबी मूर्ति बनाई जा रही है। 18 फीट लंबी इस मूर्ति का श्रृंगार सोने से किया जा रहा है। इस मूर्ति का श्रृंगार भगवान तिरुपति के श्रृंगार की तर्ज पर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर मचेगी 'गणपति बप्पा मोर्या' की धूम, जानिये स्थापना से लेकर विसर्जन तक के शुभ मुहूर्त

52 सालों से मनाया जा रहा गणेश उत्सव

मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाता है। संभल के चंदौसी क्षेत्र में पिछले 52 सालों से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस साल संभल का गणेश उत्सव इसलिए खास होने वाला है क्योंकि इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की 18 फीट लंबी सोने की मूर्ति तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ऐसे मूषक बना भगवान गणेश का वाहन, जानिये इसके पीछे की कथा

हर बार होता है अलग तरीके से श्रृंगार

संभलवासी हर साल अलग-अलग तरीके से भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण करवाते हैं। इसके पहले बीते कुछ सालों में एलईडी लाइट्स और अष्ट धातु से भगवान गणेश की मूर्ति का निर्माण किया जा चुका है। इस साल भगवान गणेश की मूर्ति का श्रृंगार को सोने से सजाया जा रहा है।

स्थानीय लोग सजाते हैं मूर्ति

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार गणेश उत्सव का आयोजन करने वाले समिति के लोगों ने बताया कि हर साल भगवान गणेश को नए अंदाज में सजाया जाता है। इसके लिए बाहर से कोई कारीगर नहीं आते हैं बल्कि स्थानीय लोग ही अपनी मेहनत से बप्पा की मूर्ति तैयार करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'गजमुख' की तरह क्यों दिखता है भगवान गणेश का मुख, जानिये दिलचस्प कहानी

तिरुपति जैसा श्रृंगार

18 फीट लंबी भगवान गणेश की मूर्ति का श्रृंगार तिरुपति के श्रृंगार जैसा किया जा रहा है। समिति के अजय आर्य ने बताया कि अब तक हमने लगभग सभी मेटल यूज़ कर चुके हैं, सोना बाकी था तो इस बार भगवान गणेश की मूर्ति का श्रृंगार सोने से किया जा रहा है। मूर्ति में 40-50 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल हुआ है बाकी मेटल ही है।










संबंधित समाचार