Maharashtra: हैदराबाद में सुरक्षा फर्म, कार शोरूम में काम कर रहे दो नक्सलियों को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

गढ़चिरौली पुलिस ने तेलंगाना के हैदराबाद में एक सुरक्षा फर्म और कार शोरूम में काम कर रहे दो नक्सलियों को पकड़ा जिन पर संयुक्त रूप से 10 लाख रुपये का इनाम था। ये दोनों 2006 से फरार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो नक्सलियों को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया
दो नक्सलियों को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किया


गढ़चिरौली: गढ़चिरौली पुलिस ने तेलंगाना के हैदराबाद में एक सुरक्षा फर्म और कार शोरूम में काम कर रहे दो नक्सलियों को पकड़ा जिन पर संयुक्त रूप से 10 लाख रुपये का इनाम था। ये दोनों 2006 से फरार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ​​मधुकर चिन्ना कोडपे (42) को 2002 में एक प्रतिबंधित संगठन का सदस्य बनाया गया था और बाद में उसने कई टीमों में काम किया तथा 2006 में फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या के नौ मामलों के साथ ही मुठभेड़ के आठ, डकैती के दो और आगजनी के चार मामले दर्ज हैं। उस पर आठ लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की बीजापुर निवासी महिला नक्सली शमाला उर्फ ​​जमानी मंगलू पूनम (35) को भी पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि शमाला के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं और उस पर दो लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि वे दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए वे 2006 से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रह रहे थे।










संबंधित समाचार