Protest Against Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना का उग्र विरोध, बिहार के कैमूर में युवाओं ने किया पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिये शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। बिहार के कैमूर में युवाओं ने जमकर पथराव किया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2022, 2:10 PM IST
google-preferred

पटना:  भारतीय सेना में भर्ती के लिए घोषित 'अग्निपथ योजना' का जगह-जगह विरोध तेज हो गया है। बिहार के जहानाबाद, बक्सर, छपरा, आरा समेत कई क्षेत्रों में इस योजना के विरोध में छात्रों का बवाल जारी है। बिहार के कैमूर में 'अग्निपथ योजना'  के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ युवाओं द्वारा पथराव करने की खबर हैं। युवाओं के पथराव के कारण कई पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं।

बिहार के जहानाबाद और बक्सर में छात्रों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ गुरूवार को भारी बवाल काटा। यहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई। छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

युवाओं और छात्रों के बाद विपक्षी नेता भी 'अग्निपथ योजना'  के विरोध में सामने आने लगे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस योजना को देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक बताया है। 

बता दें कि अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई अन्य नेता भी अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

Published : 
  • 16 June 2022, 2:10 PM IST

Related News

No related posts found.