जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव कराया जाए: कांग्रेस
कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल किया जाए और विधानसभा चुनाव भी फौरन करवाया जाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल किया जाए और विधानसभा चुनाव भी फौरन करवाया जाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने यह भी कहा कि कांग्रेस इस बात से निराश है कि शीर्ष अदालत ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने का विषय खुला छोड़ दिया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'उच्चतम न्यायालय के फैसले में कुछ मुद्दों को खुला छोड़ दिया गया है... न्यायालय के इस फैसले की गहन अध्ययन करने की जरूरत है। जिस प्रक्रिया से अनुच्छेद 370 को हटाया गया, उसे लेकर हम प्रथम दृष्टया न्यायालय के साथ असहमत हैं।'
यह भी पढ़ें |
न्यायालय ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का फैसला बरकरार रखा, सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का निर्देश
चिदंबरम का कहना था, 'हम निराश हैं कि प्रदेश को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के सवाल पर विचार नहीं किया गया।'
उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो और तुरंत चुनाव कराया जाए।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव के लिए अगले साल सितंबर तक का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए और चुनाव तत्काल कराया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव की मांग वाली याचिका पर टाली सुनवाई, जानिये क्या कहा
सिंघवी ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर चयनित सरकार के माध्यम से चलाया जा रहा है, निर्वाचित सरकार द्वारा नहीं।
उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के सरकार के फैसले को बरकरार रखते हुए सोमवार को कहा कि अगले साल 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।
शीर्ष अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए।