महराजगंज: तीन साल से सफाईकर्मी नहीं पहुंचा गांव में, सफाई ठप, सवालों में व्यवस्था

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के एक गांव में पिछले तीन सालों से एक सफाई कर्मी साफ-सफाई के लिए नही पहुंच रहा है जिससे गांव की सफाई-व्यवस्था पूरी तरह ठप है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। पूरी खबर..

शिकायत पत्र
शिकायत पत्र


महराजगंज: घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग डीह टोला में पिछले तीन साल से सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से गांव में जगह-जगह कूड़े-कचड़े का अंबार लगा हुआ है। 

गांव के नालों और कूड़ेदानों में सफाई न होने से लोगों को इससे कई तरह की बीमारियों पैदा होने का खतरा व्याप्त हो गया है। त्योहार में भी सफाई कर्मी यहां नहीं आता। इस बारे में घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग डीह टोला जनपद महराजगंज के फहीम अहमद ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की। डीएम से उनकी शिकायत के बाद मामले का संज्ञान लिया गया है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

हालत यह है कि जिले में डीएम के आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जा रहा है। 

महज खानापूर्ति

ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पूरी तरह इस मामले से वाकिफ है लेकिन वे न जाने क्यों चुप हैं?










संबंधित समाचार