Republic Day 2025: फरेंदा में गणतंत्र दिवस पर होगा ये खास आयोजन, आपको भी मिलेगा लाभ

महराजगंज जनपद के फरेंदा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक खास आयोजन किया जायेगा। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा में स्थित केएमसी लाइफ केयर हास्पिटल रविवार को प्रातः 11 बजे से गणतंत्र दिवस के अवसर पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन करेगा।  

इस बात की जानकारी केएमसी लाइफ केयर हास्पिटल के प्रबन्धक सैय्यद अरशद ने डाइनामाइट न्यूज़ को दिया गया है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैम्प में एम्स के विशेषज्ञ डाक्टर सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।

जहां पर निःशुल्क जांच, दवा, ईसीजी जांच मुफ्त में किया जायेगा एवं खून, पेसाब, लैब जांच में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। प्रबन्धक सैय्यद अरशद ने बताया कि मरीजों के लिए स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क शिविर के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर समर्पित चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गयी है जिसका लाभ आम नागरिक ले।