PM आवास योजना में ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा; जानें पूरा मामला
गोरखपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चिलुआताल थाने की पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से ठगी कर उनसे पैसे ऐंठने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने के रिठिया निवासी आरोपी अभय साहनी पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर कई लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप है। पीड़ितों की शिकायत पर चिलुआताल थाने में केस दर्ज किया गया था। शिकायत की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी, आरोपी पहुंचे जेल, जानिए पूरा मामला
गिरफ्तारी और धाराएं
चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा संख्या 71/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)वी, 3(2)(वीए), 3(1)डी/डी के तहत आरोपी अभय साहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: पैसा कमाने का लालच देकर 40 छात्रों से 10 लाख की ठगी