UP: गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे की खबर से गांव में छाया मातम (फाइल फोटो)
सड़क हादसे की खबर से गांव में छाया मातम (फाइल फोटो)


संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतकबीर नगर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। यह सड़क हादसा एक ट्रक और पिकअप के भीषण टक्कर के कारण हुआ। हादसे में पिकअप ड्राइवर समेत दो लोक बाल-बाल बचे गये लेकिन उसमें एक ही परिवार के चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के रुद्रपुर थानाक्षेत्र में स्थित मांगा कोडर गांव निवासी संदीप पंजाब के लुधियाना में नौकरी करते हैं। गांव में 26 मई को एक ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिये वे अपने परिवार के साथ अपने गांव जा रहे थे। संदीप के साथ उनकी पत्नी गुड़िया, सास तारा देवी और दो बच्चे अमन व अभिमन्यु भी साथ में थे। 

जानकारी के मुताबिक पिकअप सवार संदीप का परिवार रविवार सुबह जैसे ही गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतकबीर नगर स्थित डीघा के पास पहुंचे, तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है कि उस समय संदीप खुद पिकअप चला रहे थे। इस हादसे में पिकअप में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की घटनास्थलपर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक और संदीप की सास घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

इस हादसे में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज के अलावा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचे। सभी को गाड़ी से नाकाला गया। हादसे की सूचना मृतक के परिवार के सदस्यों को दे दी गई। बताया जाता है कि सड़क हादसे की सूचना के बाद उनके गांव में मातम छा गया। 
 










संबंधित समाचार