ओडिशा में सड़क हादसों में चार लोगों की जान गयी, 23 घायल हुए

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के गंजाम और जाजपुर जिलों में मंगलवार को दो सड़क हादसों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 23 अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ओडिशा में सड़क हादसों में चार लोगों की जान गयी
ओडिशा में सड़क हादसों में चार लोगों की जान गयी


ब्रह्मपुर: ओडिशा के गंजाम और जाजपुर जिलों में मंगलवार को दो सड़क हादसों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 23 अन्य घायल हो गये। 

उसने बताया कि गंजाम जिले में ओडिशा-आंध्रप्रदेश की सीमा पर गौडा गुरात्नही गांव में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गये। ये लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।

उसने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के पत्रपुर प्रखंड के जगन्नाथ भुइयां (45) और डेरा सबार (55) के रूप में हुई है । उसके अनुसार घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनमें कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि जाजपुर जिले में पानिकोइली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर एक ऑटोरिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर एक नाबालिग समेत दो यात्रियों की जान चली गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।

उसके अनुसार भद्रक जिले के तीन परिवारों के 10 लोग इस तिपहिया वाहन से पुरी की ओर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान पूजा साहू और शिवेंद्र महापात्रा (11) के रूप में की गयी है।

उसके अनुसार घायलों को जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनमें से गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को कटक के एससीबी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उनकी स्थिति बिगड़ने लगी थी।










संबंधित समाचार