फतेहपुर: मिट्टी खोदाई के दौरान टीला के नीचे दबने से बच्ची की मौत, 3 घायल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के नरौली मजरे गढ़ा गांव में आज सोमवार सुबह खोदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से बच्ची की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टील ढहने से बच्ची की दबने से मौत
टील ढहने से बच्ची की दबने से मौत


फतेहपुर: जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली मजरे गढ़ा गांव में आज सोमवार खोदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से चार लोग दब गए। जिसमें एक बच्ची की दबकर मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सुबह प्रीतम की दो बेटी 8 वर्ष की बच्ची सुमेरिया और अंजू 14 वर्ष, 45 वर्षीय महिला रामकली,10 वर्षीय निहालिका घर के मिट्टी लेने गांव के बाहर गए थे। मिट्टी खोदते वक्त अचानक टीला भरभरा कर ढह गया। टीला ढहने से उसमें सभी लोग दब गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर मिट्टी के मलबे से सभी को बाहर निकाला। हादसे में एक 8 साल की बच्ची सुमेरिया की मौत हो गई।

महिला सहित 3 घायलों को नजदीकी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया। जहां सभी की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि टीला ढहने से एक बच्ची की दबकर मौत हुई है और महिला सहित दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार