भ्रष्टाचार के आरोपों में सिविल सेवा के चार अधिकारी निलंबित, जानिये सांसद निधि की राशि से जुड़ा ये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में असम सिविल सेवा के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

भ्रष्टाचार के मामले में चार अधिकारी निलंबित
भ्रष्टाचार के मामले में चार अधिकारी निलंबित


गुवाहाटी: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) के तहत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में असम सिविल सेवा के चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने आरोपों की जांच की थी, जिसमें 2021-22 और 2022-23 के लिए राज्यसभा सदस्य अजीत कुमार भुइयां की सांसद निधि की राशि के इस्तेमाल और कार्यों के निष्पादन में ‘अनियमितताओं और विसंगतियों’ का पता चला था।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: तीन महीने से निलंबन की काल-कोठरी में पड़े हैं भ्रष्टाचारी पूर्व डीएम अमरनाथ उपाध्याय

शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि चारों आरोपी अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

आदेश के मुताबिक, गृह और राजनीतिक विभाग में उप सचिव और कामरूप महानगर के अतिरिक्त उपायुक्त और सहायक आयुक्त शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: पूर्व डीएम अमरनाथ उपाध्याय के बुरे दिनों के डेढ़ साल पूरे, नहीं मिला कोई बचाने वाला










संबंधित समाचार