सहारनपुर में चार युवकों ने तलाकशुदा महिला के साथ किया गैंगरेप

जातीय हिंसा की घटना को लेकर सुर्खियों में चल रहे सहारनपुर में महिला को बंधक बनाकर चार युवकों के सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2017, 6:32 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: सहारनपुर में तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की है। सहारनपुर के कोतवाली देवबंद के अन्तर्गत देवबंद नगर की निवासी महिला मुजफ्फरनगर के एक गांव की मूल निवासी है। दिल्ली में उसका निकाह हुआ था।

तलाकशुदा है पीड़ित महिला

पति ने उसे तलाक दिया तो वह अपनी मां के मायके में आकर देवबंद रहने लगी।

इसी दौरान मोहल्ले के ही एक जानने वाले ने मदद करने के नाम पर उसने नजदीकी बढ़ा ली। इसी युवक के कहने पर वह घर से बाहर आई तो वह जबरन उसे सपला के जंगल ले गया। जहां पहले से ही तीन ओर युवक उपस्थित थे।

रात भर दुष्कर्म का आरोप

इन चारों ने शुक्रवार रातभर महिला के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह इनके चुंगल से बचकर महिला कोतवाली पहुंची। पुलिस ने तहरीर लेकर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया।

आरोपियों की तलाश जारी

कोतवाल पंकज त्यागी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Published :