उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2023, 10:28 AM IST
google-preferred

बलिया: बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव का निवासी एवं पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा (50) बृहस्पतिवार देर शाम मोटरसाइकिल से दो अन्य व्यक्तियों के साथ अपने घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नत्थूपुर गांव के पास संवरा-लोहटा मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर वर्मा को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार देव कुमार ने बताया कि वारदात को दो हमलावरों ने अंजाम दिया।

पुलिस उपाधीक्षक मुहम्मद फहीम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।