रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर' के पूर्व प्रतिभागी ने दिल्ली पुलिस पर लगाये ये गंभीर आरोप
रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर' के पूर्व प्रतिभागी वरुण डागर ने आरोप लगाया है कि जब वह मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रस्तुति दे रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों और पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नयी दिल्ली: रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर' के पूर्व प्रतिभागी वरुण डागर ने आरोप लगाया है कि जब वह मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रस्तुति दे रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों और पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की।
सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'जब पुलिस मुझे हटाने आई तब बी-ब्लॉक के पार्किंग कर्मचारी भी उनके साथ आये। लोगों ने पुलिस से सवाल करना शुरू कर दिया और झगड़ा शुरू हो गया। इस बीच, मैं अपना सामान पैक कर रहा था, तभी बी-ब्लॉक का एक पार्किंग कर्माचारी वहां आया और मेरा कॉलर पकड़ा और मुझे गाली दी।'
यह भी पढ़ें |
Big Boss: पूर्व प्रतिभागी ने ‘मित्र’ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोमवार को डागर को वहां से हटाया गया था, क्योंकि वहां भीड़ जमा हो गई थी और रास्ता अवरूद्ध हो गया था।
अधिकारी ने बताया कि डागर को पहले भी दो-तीन बार कनॉट प्लेस से हटाया गया है और उसे वहां प्रस्तुति देने से पहले अनुमति लेने के लिए कहा गया था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: तीन पुलिसकर्मियों पर मांस विक्रेताओं से मारपीट करने और उनपर पेशाब करनेप का आरोप