पूर्व न्यायाधीशों ने सीजेआई को लिखा पत्र, जानिए न्यायपालिका को लेकर क्या जताई चिंता

डीएन ब्यूरो

पूर्व जजों के एक समूह ने सोमवार को देश के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को एक चिट्ठी लिखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व न्यायाधीशों ने सीजेआई को लिखा पत्र
पूर्व न्यायाधीशों ने सीजेआई को लिखा पत्र


नई दिल्ली: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के 21 पूर्व जजों ने चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव के बारे कहा गया है। चिट्ठी में न्यायपालिका पर अनुचित दवाब का भी जिक्र किया गया है। चिट्ठी ने कहा गया है कि राजनीतिक हितों और निजी लाभ से प्ररेति कुछ तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को खत्म कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी अरविंद केजरीवाल को राहत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चिट्ठी में आगे जजों ने लिखा है कि न्यायपालिका के भीतर हमारी वर्षों की सेवा और अनुभव पर हम न्यायिक प्रणाली के संबंध में अपनी साझा चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Fali S Nariman: प्रख्यात कानूनविद फली एस नरीमन को CJI DY Chandrachud ने इस तरह किया याद, निधन पर जताया गहरा दुख

कुछ गुट न्यायपालिका को कमजोर करने की योजना बना रहे हैं। चिट्ठी में कहा गया है कि राजनीतिक हितों और निजी लाभ से प्रेरित कुछ तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को खत्म कर रहे हैं। इनके तरीके काफी भ्रामक हैं, जो हमारी अदालतों और जजों की सत्यनिष्ठा पर आरोप लगाकर न्यायिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास हैं।

पूर्व जजों ने चिट्ठी में आगे लिखा इस तरह की गतिविधियों से न सिर्फ न्यायपालिका की शुचिता का असम्मान होता है बल्कि जजों की निष्पक्षता के सिद्धांतों के सामने चुनौती भी है। इन समूहों द्वारा अपनाई जा रही योजना काफी परेशान करने वाली भी है, जो न्यायपालिका की छवि धूमिल करने के लिए आधारहीन थ्योरी गढ़ती है और अदालती फैसलों को प्रभावित करने का प्रयास करती है।

चिट्ठी में आगे कहा गया कि हम न्यायपालिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और इसकी गरिमा और निष्पक्षता बचाए रखने के लिए हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस चुनौतिपूर्ण समय में आपका मार्गदर्शन और नेतृत्व न्याय एवं समानता के स्तंभ के तौर पर न्यायपालिका की सुरक्षा करेगा।

यह भी पढ़ें | CJI DY Chandrachud ने देश को दिया अनमोल तोहफा, जानिये National Judicial Museum and Archive की अद्भुत बातें

इस चिट्ठी पर कुल 21 पूर्व जजों ने हस्ताक्षर हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के चार पूर्व जज और हाईकोर्ट के 17 पूर्व जज शामिल हैं।










संबंधित समाचार