शोएब अख्तर को लेकर ये क्या बोल गए सहवाग.. आखिर क्यों लगता था डर
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सहवाग का कहना है कि जब वह मैदान में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का सामना करते थे तो उन्हें उनकी बॉलिंग से डर लगता था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्लीः अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों के बॉलरों की धज्जिया उड़ाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है जिससे सुनकर क्रिकेट प्रशंसकों को हैरानी होगी। सहवाग ने एक वेबसाइट से खास बातीचत में बताया है कि उन्हें किस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करते समय डर लगता था। यह सुनकर थोड़ा क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा अटपटा लग रहा होगा।
यह भी पढ़ेंः एशिया कप: भारत-पाक की भिड़ंत से पहले जानें..किसमें कितना है दम
लेकिन यह सच है कि बॉलरों के लिए काल माने जाने वाले विस्फोटक पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग को भी लगता था एक बॉलर से डर। वह गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के शोएब अख्तर थे। जी हां सहवाग का कहना है कि अगर मैं एक गेंदबाज का नाम लूं जिसके खिलाफ मैदान में मुझे सबसे ज्यादा डर लगता था तो वह कोई और नहीं बल्कि शोएब अख्तर थे।
यह भी पढ़ें |
Ind vs Eng: इशांत शर्मा ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बने, सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ
यह भी पढ़ेंः DN Exclusive: एशिया कप में जब-जब भिड़े भारत-पाक, तब-तब आई ऐसी नौबत..
यह भी पढ़ेंः क्रिकेट-बॉलीवुड का नया कनेक्शन.. रवि शास्त्री को निमरत कौर ने किया बोल्ड
यह भी पढ़ें |
Cricket: गंभीर ने कहा, कम रन बनाने के लिए सिर्फ लोकेश राहुल को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए
जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता था तो सामने से बॉल डाल रहे थे शोएब अख्तर के एक्शन को देखकर यह आंकलन लगाना बढ़ा मुश्किल था कि वह कौन सी गेंद डालेंगे। कौन सी गेंद आपके पांव पर करेंगे और कौन सी आपके सिर पर।
सहवाग ने कहा कि मैदान में जब-जब मेरा शोएब अख्तर से सामना हुआ उन्होंने हर बार मुझे बाउंर्स मारी थी हांलाकि उनकी तेज रफ्तार वाली गेंदों को खेलने में मुझे मजा आता था। सहवाग ने कहा कि शोएब ऐसे बॉलर थे जो अपनी गेंदबाजी में वैरायटी लाते थे और यह बल्लेबाजी करने में परेशानी खड़ा करता था।