पूर्व IAS अमित खरे पीएम मोदी के नए सलाहकार नियुक्त, जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें

गत सिंतबर माह में सचिव (उच्च शिक्षा) के पद से रिटायर पूर्व आईएएस अफसर अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। जानिये उनके बारे में कुछ खास बातें

Updated : 12 October 2021, 6:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 1985 बैच के आईएएस और गत 30 सिंतबर को सचिव (उच्च शिक्षा) के पद से रिटायर पूर्व आईएएस अफसर अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हुई है। वह शिक्षा तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीएम को सलाहकार पद पर अमित खरे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

पीएम मोदी का सलाहकार पद पर अमित खरे की नियुक्ति का आदेश मंगलवार को जारी किया गया। वह अगले दो साल या फिर अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। जानिये अमित खरे के बारे में कुछ खास बातें। 

1) अमित खरे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1985 बैच के बिहार-झारखंड कैडर के अधिकारी रहे हैं।

2) उन्होंने 36 साल के अपने करियर में उन्होंने भारत सरकार के अलावा झारखंड और बिहार सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई। 

3) अमित खरे ने अपनी विशेषज्ञता और अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक अनुभव के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया। उन्होंने देश में करीब 34 सालों बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू में करने में अहम भूमिका निभाई। 

4) देश में इंटरनेट मीडिया को लेकर नियम तय करने में भी उनका योगदान रहा। देश में उज्‍जवला योजना में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। 

5) उन्होंने चारा घोटाला मामले को उजागर किया था। वह जब चाईबासा उपायुक्त के पद पर थे तो उन्होंने इस मामले में पहली बार एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले में लालू यादव को भी जेल जाना पड़ा। यह केस पिछले कई सालों से सुर्खियों में बना रहा। 

No related posts found.