Former India Captain Azharuddin: अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार, जानियें फिर क्या हुआ आगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी बुधवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें फिर क्या हुआ आगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2020, 5:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी बुधवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में उनकी जान बाल-बाल बच गई। 

हादसे के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन की दुर्घटनाग्रस्त कार  

यह हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया है।

दरअसल अजहरुद्दीन की चलती कार टायर निकल जाने की वजह से अनियंत्रित हो गई और यहां सड़क किनारे मौजूद ढाबे में जा घुसी। इस हादसे में अजहरुद्दीन और उनके परिवार को कोई चोट नहीं आई है। दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से उन्हें होटल पहुंचाया गया।