ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ब्रिक्स बैंक की नई प्रमुख चुनी गईं

ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ शुक्रवार को ‘निर्विरोध रूप से’ न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की नई प्रमुख चुनी गईं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2023, 9:59 AM IST
google-preferred

बीजिंग: ब्राजील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ शुक्रवार को ‘निर्विरोध रूप से’ न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की नई प्रमुख चुनी गईं।

डीएनबी ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा स्थापित एक बहुपक्षीय वित्तीय संस्थान है, जिसे ब्रिक्स बैंक के नाम से भी जाना जाता है।

रूसेफ (75) एनडीबी प्रमुख के रूप में मार्कोस त्रोयजो की जगह लेंगी। इस बैंक का मुख्यालय शंघाई में है।

एनडीबी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “ब्रिक्स देशों के एनडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने रूसेफ को सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना है।”

रूसेफ ब्राजील के मौजूदा राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा की करीबी सहयोगी मानी जाती हैं, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों में जायर बोल्सोनारो को शिकस्त दी थी।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर 26 मार्च को लूला की चीन यात्रा से पहले रूसेफ की नियुक्ति की घोषणा की गई थी।

जानी-मानी अर्थशास्त्री रूसेफ लगातार दो बार ब्राजील की राष्ट्रपति चुनी गई थीं।

हालांकि, 2016 में उन्हें बजट में हेरफेर के आरोपों के बाद पद से हटा दिया गया था। रूसेफ ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया था।

No related posts found.