यूगांडा दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर करेंगे चर्चा

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को यूगांडा पहुंचे, जहां वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर


नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को यूगांडा पहुंचे, जहां वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा करेंगे।

जयशंकर ने अपने ट्वीट में बताया, ‘‘दोपहर को यूगांडा पहुंचा। विदेश मंत्री जनरल जेजे ओडोंगो और रक्षा मंत्री विंसेन्ट सेमपिजा ने अगवानी की।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि दक्षिण दक्षिण सहयोग को आगे ले जाने के लिए सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हूं।

ज्ञात हो कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 से 15 अप्रैल तक यूगांडा और मोजाम्बिक की यात्रा पर रहेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले ही अपने बयान में कहा था, ‘‘ विदेश मंत्री जयशंकर की यूगांडा और मोजाम्बिक की यात्रा से इन दोनों देशों के साथ भारत के मजबूत द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होने की उम्मीद है।’’

जयशंकर 10 से 12 अप्रैल तक यूगांडा की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह यूगांडा के अपने समकक्ष जनरल जेजे ओडोंगो के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। जयशंकर इस दौरान यूगांडा के नेतृत्व एवं अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

मंत्रालय के अनुसार, जयशंकर जिंजा में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के पारगमन परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। उनकी (विदेश मंत्री) यात्रा के दौरान एनएफएसयू के पहले परिसर की स्थापना को लेकर भारत सरकार और यूगांडा की सरकार के बीच द्विपक्षीय सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

विदेश मंत्री का यूगांडा में सौर ऊर्जा से चलित जल आपूर्ति परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। वह यूगांडा में कारोबारी समुदाय को संबोधित करेंगे तथा भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे।

मंत्रालय के अनुसार, विदेश मंत्री 13-15 अप्रैल तक मोजाम्बिक की यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। उनका मोजाम्बिक की विदेश मंत्री वेरोनिका मकामो के साथ संयुक्त आयोग के 5वें सत्र की बैठक की सह अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है।

जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान मोजाम्बिक स्थित भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद भी करेंगे।










संबंधित समाचार