केरल सरकार ने उठाया खाद्य सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए ये कदम

केरल सरकार ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी प्रवर्तन गतिविधियों का मूल्यांकन करने के लिए राज्य में जिलेवार प्रदर्शन संबंधी आकलन करेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2023, 1:00 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग अपनी प्रवर्तन गतिविधियों का मूल्यांकन करने के लिए राज्य में जिलेवार प्रदर्शन संबंधी आकलन करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि चूंकि बाहर का खाना खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, लिहाजा खाद्य सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता और इसलिए विभाग को अपनी प्रवर्तन गतिविधियों को मजबूत बनाना चाहिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्तों की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होने देगी क्योंकि यह खाने में मिलावट से बड़ा अपराध है।

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन गलत कार्रवाई नहीं।

एक विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।