पुलिस की नाक के नीचे खाद व्यवसाई के घर बरपा बदमाशों का कहर, रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लाखों की लूट

डीएन संवाददाता

महराजगंज कोतवाली से पांच सौ मीटर की दूरी पर नगर पालिका के शास्त्री नगर निवासिनी बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात संग नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के सभी तंत्र मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कोतवाली से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर में खाद व्यापारी की सेवानिवृत शिक्षिका पत्नी को बंधक बनाकर लुटेरों ने बड़ी लूट की घटना को सोमवार की सुबह अंजाम दे डाला।

एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन सुरक्षा के दावे कर रहा है वहीं नगर के पौस मोहल्ले में इस बड़ी वारदात से पुलिस के होश उड़  गए हैं। घटना स्थल पर पुलिस महकमे के सभी तंत्र पहुंचकर घटना के खुलासे में जुट गए हैं। 

यह रहा पूरा मामला 

नगर पालिका के शास्त्री नगर के टिकुलिहया बाबा स्थान के पास के निवासी राजेश मिश्रा अपनी रिटायर्ड शिक्षिका पत्नी संगीता के साथ रहते हैं। इनके चार बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज नगर में रिटायर्ड शिक्षिका के घर लूट मामले में अज्ञात लोगो पर दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा, अबूझ पहेली में उलझी जिले की पुलिस

तीन लड़कियों व एक पुत्र अतुल मिश्रा उर्फ रवि की शादी हो चुकी है। बेटा अतुल लखनऊ में एमबीए कर जॉब करता है। अतुल की पत्नी कुशीनगर के दुदही ब्लाक के कस्तूरबा स्कूल में टीचर हैं।

प्रतिदिन की तरह व्यापारी राजेश मिश्र कोतवाली के पास अपनी खाद की दुकान पर सुबह आठ बजे घर से निकल गए थे। राजेश के जाने के बाद इनकी पत्नी संगीता मिश्रा अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त हो गईं। दरवाजा खुला देख दो युवक मुंह बांधकर घर में घुस गए।

संगीता मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि अभी मैं कुछ समझ पाती कि दोनों युवकों ने मेरा मुंह बांध दिया। चाकू मारकर आंख फोड़ने की धमकी देने लगे। हाथा–पाई के दौरान मेरा हाथ जख्मी हो गया।

इस बीच दूसरा युवक आलमारी खोलकर छानबीन करने लगा। आलमारी में मेरे व बहू के रखे सारे जेवर व करीब 15 हजार रूपए लुटेरों ने निकाल लिए। संगीता ने बताया कि उसके बाद मुझे बाथरूम में बंदकर लुटेरे फरार हो गए। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे गए और डायल 112 पर इसकी जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: लूट का हुआ पर्दाफाश, पुलिस के जाल में इस तरह फंसा आरोपी

यह टीमें मौके पर पहुंची

लोकसभा चुनाव के बीच इस दुस्साहस तरीके से लूट को घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस महकमे के होश उड गए। घटना स्थल पर कोतवाली, श्यामदेउरवा, निचलौल, भिटौली सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स सहित पुलिस अधीक्षक, स्वाट टीम, एसओजी, फारेंसिक टीम के साथ सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पडताल में जुटी है। 

बोले एसपी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार