Flight Services from Patna: पटना से इन बड़े शहरों के लिए शुरू हुई नई फ्लाइटें, यहां जानिए शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

कोरोना के असर कम होने के साथ ही विमानों की संख्या बढ़ने लगी है। अब पटना से दो बड़े शहरों तक लोगों को यात्रा करने में आसानी होने वाली है। जल्द ही दो नई फ्लाइट शुरू होने वाली है। जानिए पूरी डिटेल डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटनाः पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। विमानन कंपनियां अब नई उड़ान सेवाओं को भी शुरू कर रही हैं। ये दो नई फ्लाइट्स पटना से कोलकाता और बागडोगरा जाने का रास्ता आसान करने वाली हैं।

स्पाइस जेट की दो नई फ्लाइट अगले दो दिनों में पटना से शुरू होने वाली है। पटना और कोलकाता बीच एक जोड़ी नई उड़ान सोमवार से शुरू हो रही है जबकि पटना-बागडोगरा के बीच एक जोड़ी फ्लाइट मंगलवार से शुरू होगी। पटना-कोलकाता की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन  सोमवार के अलावा बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी, जबकि पटना से बागडोगरा के बीच फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन यानी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को अपनी सेवा देगी।

ये रही नई फ्लाइट्स सेवा

सेक्टर-     एराइवल पटना- कोलकाता         दोपहर 3:40 बजे        डिपार्चर शाम 4:50 बजे
सेक्टर -     एराइवल कोलकाता- पटना        रात 7:35 बजे            डिपार्चर रात 8:50 बजे
सेक्टर-      एराइवल पटना- बागडोगरा        दोपहर 3:05 बजे        डिपार्चर शाम 4:10 बजे
सेक्टर-      एराइवल बागडोगरा- पटना        शाम 4:30 बजे           डिपार्चर शाम 5:55 बजे

इसके अलावा पटना से दिल्ली होते हुए अजमेर, कांडला और श्रीनगर के लिए भी स्पाइसजेट की कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू हो रही है।










संबंधित समाचार