Fit India Movement: स्वस्थ रहने के अभियान का पीएम मोदी ने किया आगाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का असली मकसद लोगों को फिट रखना है। इसके लिए सरकार बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पड़े पूरी खबर..
नई दिल्ली: केंद्र सरकार सामान्यजन को स्वस्थ रखने के लिए अभियान चला रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में की गई। कार्यक्रम का मकसद पूरे देश के लोगों को फिट रहने के प्रति जागरूक करना है। खेल दिवस पर लांच किए गए कार्यक्रम में तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi at the launch of #FitIndiaMovement at Indira Gandhi Stadium, on the occasion of #NationalSportsDay. pic.twitter.com/vOwXyuAsEc
— ANI (@ANI) August 29, 2019
फिटनेस के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ रहने और फिट रहने का मंत्र पूर्वजों से चलता आ रहा है। संस्कृत का एक श्लोक सुनाकर फिटनेस के लाभ बताए। PM मोदी ने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन के तौर तरीकों का अभिन्न अंग रहा है, समय के साथ फिटनेस को लेकर सोसाइटी में उदासीनता आती रही है।
#FitIndiaMovement भले ही सरकार ने शुरु किया है, लेकिन इसका नेतृत्व आप सभी को ही करना है।
देश की जनता ही इस कैंपेन को आगे बढ़ाएगी और सफलता की बुलंदी पर पहुंचाएगी।
मैं अपने निजी अनुभवों से कह सकता हूं कि इसमें Investment Zero है, लेकिन Returns असीमित हैं: PMयह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते
— PMO India (@PMOIndia) August 29, 2019
पीएम बोले कि आज भारत में कई तरह की बीमारी बढ़ रही हैं, आज 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है। ये हमारे जीवनचर्या की वजह से हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी लेकिन हर परिवार को भी इस पर विचार करना चाहिए।
इस दौरान कई खेलों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई खेलों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें कबड्डी खो-खो समेत कई देसी खेलों का प्रदर्शन किया गया।
फिट इंडिया मूवमेंट के लिए बनाई गई
समिति फिट इंडिया मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया था। समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और प्रसिद्ध फिटनेस हस्तियों को इसमें शामिल किया गया। मोदी बोले कि फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी शर्त है।
जब हम Fitness की अपनी यात्रा पर निकलते हैं तो अपनी बॉडी को बेहतर ढंग से समझना शुरु करते हैं।
मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जिन्होंने ऐसे ही अपनी Body की शक्ति को जाना है, पहचाना है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है, जिससे एक बेहतर व्यक्तित्व के निर्माण में उन्हें मदद मिली है: PMयह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे के दौरान बंद का आह्वान
— PMO India (@PMOIndia) August 29, 2019
फिट इंडिया बने जन आंदोलन
PM मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि आज देश की जरूरत है कि फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाया जाए। साथ ही स्पोर्ट्स में जो युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उससे उनका हौसला बढ़ेगा। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।