हज यात्रा की उड़ान के शेड्यूल में बदलाव, 20 जुलाई को भरी जाएगी पहली उड़ान

admin

लखनऊ से सऊदी अरब के लिए फ्लाइट की उड़ान में बदलाव किए गए हैं। पहले ये उड़ान 5 जुलाई को भरी जाने वाली थी। लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

हज के लिए पहली उड़ान 24 जुलाई को रवाना होगी (फाइल फोटो)
हज के लिए पहली उड़ान 24 जुलाई को रवाना होगी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: हज यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। हज यात्रा पर आजमीनों को लेकर उड़ान भरने वाली फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। 

हज कमेटी ने इस यात्रा को करीब 15 दिन आगे बढ़ा दिया है। अब पहली उड़ान 20 जुलाई को भरी जाएगी। जो की रात 9 बजे होगी और उसमें 300 आजमीनों को रवाना किया जाएगा।
 पहली उड़ान के बाद 49 उड़ानों से करीब 14,700 आजमीनों को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:डाइनामाइट न्‍यूज़ की खबर का बंपर असर: पत्‍नी का गला रेतने वाला पति पहुंचा सलाखों के पीछे

पहले 5 जुलाई को पहली उड़ान भरी जाने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख 20 जुलाई कर दी गई है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में हज यात्री शामिल होंगे। जिसमें करीब 34 हजार लोग यूपी से शामिल होंगे।  इस हज यात्रा की समाप्ति 28 अगस्त से 12 सितंबर तक होगी। 

यह भी पढ़ें:महराजगंज: अवैध तरीके से लकड़ी नेपाल ले जा रहे तस्‍करों को एसएसबी ने पकड़ा

इस बारे में स्टेट हज कमेटी के सहायक सचिव जावेद अहमद ने बताया कि सेंट्रल की ओर से फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि हज यात्रा पर जाने से पहले आजमीनों का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही उन्हें हड यात्रा को सही तरीके से समझने के लिए और किसी तरह की परेशानी का सामना करने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाएगी। हज यात्रा पर जाने से पहले आवेदकों को दिमागी बुखार के टीके लगाए जाएंगे।










संबंधित समाचार