भारत के सोया खली निर्यात में दो गुना से ज्यादा उछाल, जानिये कहां पहुंचा कारोबार
भारतीय सोया खली के निर्यात में सुधार का क्रम जुलाई में जारी रहा और यह दो गुना से ज्यादा बढ़कर 75,000 टन पर पहुंच गया। पिछले साल जुलाई में देश से 31,000 टन सोया खली का निर्यात हुआ था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर