गृहमंत्री अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में पहली गिरफ्तारी, कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को पुलिस ने किया अरेस्ट
गृहमंत्री अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पहली गिरफ्तारी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पहली गिरफ्तारी की है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कांग्रेस नेता की पहचान अरुण रेड्डी के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि एक्स पर अरुण रेड्डी का अकाउंट स्प्रिट ऑफ कांग्रेस के नाम से है।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह एडिडेट वीडियो केस: 7-8 राज्यों तक पहुंची दिल्ली पुलिस की जांच, तेलंगाना CM रेड्डी को कल बुलाया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो से संबंधित मामले में किसी भी राजनीतिक दल का एक भी सदस्य दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (आईएफएसओ) इकाई के समक्ष पेश नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
कानून प्रवर्तन एजेंसियां सरहदों को बाधा न माने: अमित शाह
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने झारखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ नेताओं और पूर्वोत्तर के एक व्यक्ति को तलब किया था, लेकिन गुरुवार को कोई भी पूछताछ के लिए नहीं आया। शाह का फर्जी वीडियो अपलोड करने और साझा करने के मामले में दिल्ली पुलिस तेलंगाना कांग्रेस के सदस्यों को दूसरा नोटिस दे सकती है।