

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: जनपद में नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने एक ठेकेदार को गोली मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र महुलानी गाँव के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने आपसी रंजिश में लकड़ी के ठेकेदार को गोली मार दी। ठेकेदार गम्भीर रूप से घायल है।
घायल ठेकेदार की पहचान रईस (45 वर्ष) पुत्र हनीफ निवासी खजुहा थाना कपतानगंज के रूप में की गई है। घायल रईस को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गोली मारने वालों की पहचान दुबोलिया थाना क्षेत्र के बैरागल गाँव के रहने वालों के रूप में की गई है। घायल और आरोपी रिश्तेदार बताए जा रहे है।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: