फतेहपुर जिले में आग का कहर, कई झुग्गियां लपेटे में; मंजर जान कांप जाओगे
फतेहपुर जिले में आग का कहर देखा गया। आग ने अचानक भयावह रूप ले लिया। यहां का मंजर जान आपका दिल दहल जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने के बाद यहां अफरा- तफरी मच गई। दरअसल बिंदकी तहसील के औद्योगिक क्षेत्र मलवा में अज्ञात कारणों से एक खाली प्लॉट में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग धीरे-धीरे झाड़ियों में फैलने लगी, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए। जिसके बाद तुरंत यहां के लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग को काबू किया गया।
नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलते ही बिंदकी के अग्निशमन अधिकारी एफएसओ विनय तोमर दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और प्लॉट नंबर 8 में लगी आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। दूसरी घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव की है, जहां बीती रात मजदूर राम संजीवन के घर में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त वह घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। मोहल्ले वालों ने आग की लपटें देखकर उसे जगाया, लेकिन तब तक उसका घर पूरी तरह जल चुका था।
इस हादसे में पीड़ित का 5,500 रुपये नकद, अनाज, कपड़े और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल विवेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी। रोशनपुर गांव में लगी आग पर ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से काबू पा लिया। हालांकि, इस हादसे में मजदूर परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है। प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता देने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
पुलिस ने सुलझाया डीजे साउंड चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार