

यूपी के देवरिया में गुरुवार को किसानों की कई एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है लेकिन खड़ी फसल पर आग का कहर जारी है। जनपद में किसानों की अब तक करीब 200 एकड़ से अधिक फसल जलकर राख हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बहोरादलपतपुर, भेड़ी नरायनपुर और नगर पंचायत मदनपुर के पौहरिया टोला में आग लगने की घटना में किसानों की करीब 20-25 एकड़ गेहूँ और दलहन की फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसानों की मेहनत तबाह हो गई।
आगजनी की घटना से किसानों के अरमान पर पानी फिर गया। किसानों की सतर्कता के बावजूद भी आग घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल सुरक्षा के लिए माकूल इंतजाम नहीं होने से परेशानी और बढ़ गई है।