यूपी: आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, चलती बस में आग लगने से 4 यात्रियों की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज एसी बस में अचानक भीषण आग लगने से चार यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 25 March 2019, 10:27 AM IST
google-preferred

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज एसी बस में अचानक भीषण आग लगने से चार यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। रोडवेज बस का ये हादसा मैनपुरी के करैल थाना क्षेत्र में हुआ है। 

बताया जा रहा है कि बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्‍ते आनंद विहार से लखनऊ जा रही थी। रास्‍ते में अचानक बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। दुर्घटना में कई लोग झुलस गये हैं जबकि कई घायल हो गये। 

मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों को पीजीआई सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची इसकी छानबीन में जुट गई है। 

No related posts found.