लखनऊ: ड्राई क्लीनिंग की शॉप में लगी भीषण आग

राजधानी में आग लगने का सिलसिला जारी है कुछ ही दिनों में कई जगह आग लगने की घटनाये सामने आ चुकी हैं। इसी क्रम में कल रात गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विनय खंड इलाके में एक ड्राई क्लीनिंग की शॅाप पर देखने को मिला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2020, 1:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही एक मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विनय खंड इलाके का देखने को मिला है, जहां मंगलवार देर रात नवाब पुरवा चौराहे पर ड्राई क्लीनिंग की शॉप नम्बर 6 पर भीषण आग लग गई।

आग लगने से इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को पहुंचाई। जानकारी पाते ही दमकल विभाग की गाड़ी में मौके पर पहुंचकर शॉप पर लगी आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में फ़िलहाल कितने रुपए की हानि हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है।