आखिरकार प्रयागराज स्टेशन पर क्या हुआ के लोग इधर-उधर भागने लगे?
यूपी के प्रयागराज स्टेशन पर बीती रात यात्री इधर से उधर भागने लगे। वहां एक पुल पर आग लग गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
प्रयागराज: प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) के सिटी साइड स्थित लाइन शाह बाबा मजार फुट ओवर ब्रिज पर शनिवार की रात आग लग गई। अचानक लगी आग से जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद पुल पर मौजूद यात्री (Passengers) इधर उधर भागने लगे। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन पर रात 11:10 बजे के आसपास फुट ओवर ब्रिज संख्या दो पर लगी सिग्नलिंग की केबिल में लोगों ने धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते वहां आग लग गई। आग से काफी धुआं फैल गया। जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई तो मौके पर स्टेशन पर तैनात कर्मचारी एवं आरपीएफ जवान अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj: महाकुंभ-2025 के “लोगो” का हुआ अनावरण, वेबसाइट और एप लॉन्च
पुल पर यात्रियों की आवाजाही रूकी
इस दौरान पुल पर मौजूद तमाम यात्री सीढ़ी द्वारा अन्य प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे। उधर रेलवे प्रशासन ने बाद में पुल पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी समेत कई अन्य अफसर भी मजार पुल पर पहुंच गए। स्टेशन निदेशक अग्निशमन यंत्र थामकर आग बुझाने में जुट गए।
15 मिनट के लिए रेल संचालन रूका
तकरीबन 15 मिनट के लिए स्टेशन पर रेल संचालन भी ऐहतियातन रोक दिया गया। रात 11:30 बजे के आसपास आग पर कंट्रोल पाया जा सका। हालांकि तब तक फायर बिग्रेड की टीम भी वहां
यह भी पढ़ें |
Prayagaraj: रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी (Shasikant Tripathi) का कहना है कि आग लगने की घटना रात 11:15 बजे रिपोर्ट हुई। उसे 15 मिनट में बुझा लिया गया। आग क्यों लगी इसकी जांच की जाएगी।