Dr Santrupt Misra: ग्लोबल बिजनेस लीडर डॉ संतृप्त मिश्रा पहुंचे डाइनामाइट न्यूज़ मुख्यालय

वैश्विक कॉर्पोरेट नेतृत्व की सशक्त हस्ती और ग्लोबल बिजनेस लीडर डॉ. संतृप्त मिश्रा ने रविवार को डाइनामाइट न्यूज़ के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पहुंचकर संपादकीय टीम के साथ विशेष संवाद किया।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 28 September 2025, 7:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी व्यापक कवरेज और खबरों की विशिष्ट शैली के आधार पर देश की जनता, खासकर युवाओं के बीच गहरी विश्वसनीयता बनाई है। खबरों की व्यापकता, रोचकता और रेंज में भी डाइनामाइट न्यूज़ ने महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। इसके लिए एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश का नेतृत्व सराहनीय है। मैं डाइनामाइट न्यूज़ की निरंतर प्रगति की कामना करते हुए इसे 10वीं वर्षगांठ के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

यह बातें ग्लोबल बिजनेस लीडर और कॉर्पोरेट जगत की दिग्गज हस्ती डॉ. संतृप्त मिश्रा ने रविवार को देश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय में कहीं।

देश के वरिष्ठ पत्रकार और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने संपादकीय टीम के साथ डॉ. मिश्रा का परिचय कराया। इस अवसर पर टीम ने तालियों की गड़गड़ाहट और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने इस आकस्मिक विजिट के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि 10वीं वर्षगांठ किसी भी संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि आज कई न्यूज़ चैनल और प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ ने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी खबरों की व्यापक कवरेज कर अपनी विशिष्ट पहचान और खास विश्वसनीयता बनाई है। मुझे उम्मीद है कि डाइनामाइट न्यूज़ मीडिया जगत में और ऊंचाइयां हासिल करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ टीम के बीच ग्लोबल बिजनेस लीडर डॉ. संतरुप्त मिश्रा साथ में एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश

उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को 10वीं वर्षगांठ पर डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाने वाला ‘यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025’ एक सराहनीय पहल है। भारत युवाओं का देश है और देश का भविष्य उनके कंधों पर टिका है। युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की डाइनामाइट न्यूज़ की यह पहल प्रशंसनीय है।

संपादकीय टीम के साथ बातचीत करते हुए डॉ मिश्रा

आदित्य बिड़ला ग्रुप से तीन दशक तक जुड़े रहे डॉ. संतृप्त मिश्रा की गिनती दुनिया के दिग्गज कॉर्पोरेट लीडर्स में होती है। जाने-माने कॉर्पोरेट लीडर और रणनीतिकार डॉ. मिश्रा के पास पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और इंडस्ट्रियल रिलेशंस में दो पीएचडी डिग्रियां हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 September 2025, 7:30 PM IST