हिंदी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को एक खड़ी वैन में अचानक भयानक आग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: जनपद के खानपुर कस्बे में बड़ी मस्जिद के पास एक खड़ी मारुति वैन में अचानक भयानक आग लग गई । आग लगने के कुछ देर बाद ज़ोरदार धमका हुआ जिससे आसपास के लोग डर के मारे इधर- उधर तितर बितर हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला खानपुर कस्बे के बड़ी मस्जिद के पास का है।
जानकारी के अनुसार आसपास के लोंगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि आग की सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वैन पल भर में जलकर खाक हो गई। क़रीब 20 मिनट तक आग जलने के बाद ज़ोरदार धमका हुआ जिसमें वैन के परखच्चे उड़ गए। आस पास के लोगों ने भागकर जान बचाई।