

गोरखपुर में कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर महेवा में कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे से आसपास के लोगों में दहशत मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बढ़ गई तो लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
शार्ट सर्किट होने से लगी आग
वहीं, पुलिस ने आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका अनुमान लगाया जा रहा है। आगे लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
देखते ही देखते जलकर खाक हुआ कबाड़
दरअसल, आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा कबाड़ और बाकी सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम के पास स्थित दुकानों और घरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया, जिसके चलते पुलिस ने इलाके को खाली कराना शुरू कर दिया।