बिजली के शार्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी भीषण आग, 20 लाख का सामान जलकर राख
सिदुरिया में बिजली की शार्ट शर्किट से कपडे की और एक शैलून की दुकान में आग लगने से तक़रीबन बीस लाख से ज्यादा का सामान जल के राख हो गया जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया चौराहा स्थित एक कपड़े एंड गारमेंट और एक शैलून की दुकान में बुधवार की रात मे बिजली के शार्ट शर्कीट से लगी आग से दोनों दुकानों से बीस लाख सत्तर हजार रुपये का सारा सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। तब तक कपड़े की दुकान और शैलून की दुकान से सामान जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरमीर निवासी कपड़ा व्यवसायी प्रमोद चंद ने सिंदुरिया चौराहे के महराजगंज मार्ग पर चार महीने पूर्व बीस लाख रुपये की लागत से वस्त्रालय एवं गारमेंट की दुकान खोली थी।
यह भी पढ़ें |
Accident in Maharajganj: होली की रात बनी कोहराम की रात, मची अफरा-तफरी
रोजाना की भांति प्रमोद चंद कपड़े की दुकान बंद कर घर चले गये। बुधवार की रात को लगभग बारह बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से कपड़े की दुकान मे भीषण आग लग गयी देखते-देखते दुकान मे आग मे बिकराल रूप धारण कर लिया। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने दुकान से निकल रहे धुए देखकर शोर मचाया और दुकान मालिक को फोन कर दुकान मे आग लगने की सूचना दी।
दो दमकल गाड़ियों से आधी रात को पाया गया आग पर काबू
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की दो दमक गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग् पर लागू पाया। तब तक दुकान मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: दुकान में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर राख, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने पाया काबू
कपड़े की दुकान मे लगी आग से सिंदुरिया थानाक्षेत्र के गौनरिया निवासी देवेंद्र शर्मा के च्वाइस हेयर कटिंग की दुकान को अपने चपेट मे लिया जिससे दुकान मे रखा काउंटर, कुर्सी, सौ वाट का सोलर पैनल, बैटरी, पंखा, हेयर कटिंग के लिए इस्तेमाल मे लाये जाने वाले उपकरण सहित सत्तर हजार रुपये का सामान जल कर राख हो गया।